नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- लंबे समय से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का इंतजार है। इस आईपीओ की लॉन्चिंग को लेकर अब सेबी के चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय ने एक अहम बयान दिया है। शेयर बाजार को रेग्युलेट करने वाली संस्था सेबी के चेयरमैन ने कहा कि लंबे समय से लंबित यह आईपीओ जल्द ही आएगा। तुहिन पांडेय ने कहा कि उनकी पूर्ववर्ती माधवी पुरी बुच के जाने के बाद सेबी ने हितों के टकराव के खुलासे से संबंधित एक व्यवस्था बनाने के लिए एक समिति का गठन किया था। यह समिति 10 नवंबर तक अपने सुझाव दे सकती है। एनएसई के आईपीओ को लेकर पूछे गए एक सवाल पर पांडेय ने कहा कि यह जल्द ही आएगा। हालांकि, उन्होंने इस पर कोई विस्तृत जानकारी या समय-सीमा नहीं बताई। बता दें कि एनएसई दुनिया का सबसे बड़ा मल्टी-एसेट क्लास एक्सचेंज और वैश्विक स्तर पर दू...