फरीदाबाद, नवम्बर 29 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए के पूर्व छात्र मोहित वोहरा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग (1994-98 बैच) के छात्र रहे वोहरा की कंपनी एमवी इलेक्ट्रोसिस्टम्स लिमिटेड ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के इमर्ज (एसएमई) प्लेटफॉर्म पर आईपीओ के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल कर दिया है। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए में शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कुलगुरु प्रो. राजीव कुमार समेत अपने प्रोफेसर उपस्थित रहे।उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय समुदाय और फरीदाबाद के लिए गर्व का विषय है। एक छात्र जिसने अपनी शुरुआत विश्वविद्यालय की वर्कशॉप से की, अब अपनी कंपनी को दे...