नई दिल्ली, जून 26 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) जल्द ही मासिक बिजली वायदा अनुबंध शुरू करेगा। यह एक ऐसा उत्पाद होगा जो बिजली खरीदारों, विक्रेताओं, व्यापारियों, औद्योगिक और खुदरा विक्रेताओं को मूल्य जोखिमों का प्रबंधन करने की अनुमति देगा। गुरुवार को एनएसई में स्थिरता, बिजली, कार्बन बाजार और लिस्टिंग के प्रमुख हरीश के आहूजा ने बताया कि हमारे पास मासिक बिजली वायदा अनुबंध शुरू करने से जुड़ी सभी स्वीकृतियां आ गई हैं। अब हम सभी हितधारकों से बात कर रहे हैं। हमारी आंतरिक टीम भी पूरी तरह से तैयार है। अब बस अगले दो से तीन सप्ताह के भीतर हम शुरू (लांच) करने की तारीख का ऐलान करेंगे। उन्होंने बताया कि बिजली वायदा अनुबंध शुरू होने की तारीख का ऐलान होने के बाद कुछ दिनों के भीतर ही एनएसई पर क्रियाशील हो जाएगा। यह मासिक अनुबंध...