नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- एनएसई के मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष चौहान ने कहा कि फ्यूचर ऑप्शन ट्रेडिंग के तरीकों और नियमन में बदलाव पर विचार किया जा रहा है। कुछ ऐसे आंकड़े मिले हैं, जो यह बताते हैं कि आम लोग इनमें अपना धन गंवा रहे हैं। उन्होंने कहा, जहां पर एक तरह से लोग अपना पैसा गंवाते हैं, खासकर विकासशील अर्थव्यवस्था में हम इस तरह का जोखिम नहीं ले सकते कि लोगों के घर तक बिक जाएं, इस पर नियंत्रण होना जरूरी है, लेकिन यह भी सही है कि यदि आप इन निवेश विकल्पों को अच्छी तरह से जानते हैं तो आपको उनका इस्तेमाल करने की इजाजत मिलनी चाहिए।प्रतिबंध के सुझाव खारिज F&O ट्रेडिंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध के सुझाव को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि घर में हम सदियों से चाकू का इस्तेमाल करते हैं यह जानते हुए भी कि उससे किसी को नुकसान पहुंच सकता है। यह मां की जिम्...