कानपुर, जनवरी 13 -- कानपुर। राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (एनएसआई) में मेदांता हॉस्पिटल, गुरुग्राम की ओर से मंगलवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मेदांता हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम ने संस्थान के कर्मचारी, अधिकारी व उनके परिवार के सदस्यों की बीपी, रैंडम ब्लड शुगर, ईसीजी, फेफड़ों की कार्यक्षमता एवं बोन मिनरल डेंसिटी जैसी विभिन्न जांच की। संस्थान की निदेशक प्रो. सीमा परोहा ने बताया कि शिविर में गुरुग्राम से आई टीम में कॉर्डियोलाजिस्ट डॉ. दीपांशु राव, फिजीशियन डॉ. भव्या बंसल प्रमुख रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...