पटना, जून 27 -- अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस पर शुक्रवार को नयी दिल्ली में उद्योग विभाग ने राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम और मगध विश्वविद्यालय के साथ एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। इसके अंतर्गत बोधगया स्थित विश्वविद्यालय परिसर में एनएसआईसी प्रौद्योगिकी केंद्र की स्थापना की जाएगी। उद्योग विभाग ने विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। यह केंद्र बिहार के एमएसएमई, उद्योगों, छात्रों एवं युवाओं को कौशल विकास, प्रतिस्पर्धात्मकता में वृद्धि, आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने तथा व्यावहारिक और व्यवहार्य औद्योगिक इकाइयों की स्थापना में सहायता प्रदान करेगा। समझौता ज्ञापन पर उद्योग विभाग के निदेशक (तकनीकी) शेखर आनंद ने हस्ताक्षर किया। नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...