पटना, मई 27 -- राष्ट्रीय विधि विवि में दाखिले के लिए पहली मेधा सूची जारी कर दी गई है। एनएलयू के कंसोर्टियम ने सोमवार को क्लैट यूजी काउंसिलिंग 2025 की पहली औपबंधिक अलॉटमेंट सूची जारी कर दी है। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2025 की काउंसिलिंग प्रक्रिया में शामिल छात्र वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर अपनी सीट अलॉटमेंट की जानकारी ले सकते हैं। क्लैट यूजी 2025 की नामांकन काउंसिलिंग प्रक्रिया कुल तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों का नाम पहली चयनित सूची में आया है, वे अपनी पसंद के अनुसार 'फ्रीज, 'फ्लोट या 'एग्जिट विकल्प का चयन कर सकते हैं। 30 मई तक 20,000 रुपये की नॉन-रिफंडेबल कन्फर्मेशन फीस जमा कर सकते हैं। 'फ्रीज, 'फ्लोट या 'एग्जिट विकल्प का कर सकते हैं चयन : अगर उम्मीदवार को आवंटित सीट से संतोष है और वह आगे किसी राउंड में भा...