नई दिल्ली, मई 15 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डॉ. डीवाई चंद्रचूड़ को राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू), दिल्ली में विशिष्ट प्राध्यापक (डिस्टिंग्विश्ड प्रोफेसर) नियुक्त किया गया है। विश्वविद्यालय ने इसे भारत की कानूनी शिक्षा में एक परिवर्तनकारी अध्याय बताया है। एनएलयू दिल्ली ने गुरुवार को इस नियुक्ति की जानकारी देते हुए कहा कि हमें न्यायमूर्ति डॉ. डीवाई चंद्रचूड़ का स्वागत करते हुए गर्व हो रहा है। उनका मार्गदर्शन हमारे शिक्षण और शोध जगत को नई दिशा देगा। इस अवसर पर सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर विश्वविद्यालय ने डॉ. चंद्रचूड़ और कुलपति प्रो. जीएस बाजपेयी की एक तस्वीर भी साझा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...