जमशेदपुर, जुलाई 18 -- एमजीएम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में सीट को 100 से बढ़ाकर डेढ़ सौ किए जाने के लिए मानकों में मिली कमियों पर चर्चा होगी। निदेशक मेडिकल शिक्षा कॉलेज के प्राचार्य और अधीक्षक सहित अन्य विभागाध्यक्षों के साथ चर्चा करेंगे और कर्मियों को दूर करने की गुंजाइश खोजी जाएगी। जानकारी हो कि पिछले दिनों एमसी की टीम जमशेदपुर निरीक्षण करने आई थी और तीन सदस्य टीम के निरीक्षण कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज सहित अस्पतालों की सुविधाओं पर निरीक्षण की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...