पटना, जून 17 -- राज्य के नौ मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग ने नए उपाधीक्षकों को पदस्थापित किया है। विभाग ने इस संबंध में मंगलवार को जारी आदेश में कहा है कि प्रशासनिक नियंत्रण में कार्यरत चिकित्सक शिक्षक-चिकित्सा पदाधिकारियों को यह पद दिया गया है। इन अस्पतालों में उपाधीक्षक पद पर कार्यरत चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि संबंधित को प्रभार सौंपें। विभाग ने डॉ. राजीव रंजन सिन्हा को नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल पटना, डॉ. रेखा झा और डॉ. अजय कुमार सिंह को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भागलपुर, डॉ. बिपुल कुमार और डॉ. प्रवीण कुमार अग्रवाल को अनुग्रह नारायण मगध चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल गया का उपाधीक्षक बनाया गया है। इसी तरह डॉ. रेशिता को भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी नालंदा, डॉ. दिवाकां...