कानपुर, दिसम्बर 2 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिक अब एनएमडीसी, नवरत्न पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज को साइबर सुरक्षा और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस-मशीन लर्निंग तकनीक से मजबूत करेंगे। इसको लेकर एनएमडीसी और आईआईटी के बीच एक समझौता हुआ है। इससे खनन की प्रक्रिया तकनीक से मजबूत होगी। एनएमडीसी भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ स्टील के तहत संचालित होता है। इस समझौते का उद्देश्य साइबर सिक्योरिटी, इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), मशीन लर्निंग (एमएल), डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और अगली पीढ़ी की तकनीकों पर मिलकर काम करना है, जिससे एनएमडीसी के आईटी और ओटी सिस्टम्स को मजबूत किया जा सके। आईआईटी में आयोजित कार्यक्रम में हुए समझौते पर एनएमडीसी लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन) सत्येंद्र राय और आईआईटी के अनु...