गोरखपुर, सितम्बर 17 -- गोरखपुर। राष्ट्रीय मेडिकल संगठन (एनएमओ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सीबी त्रिपाठी ने मंगलवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज का दौरा किया। यहां वह संगठन के सदस्यों से मिले। उनसे भावी योजनाओं पर चर्चा की। प्राचार्य डॉ. राम कुमार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया। स्वागत समारोह में माइक्रोबायोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. अमरेश कुमार सिंह तथा नाक कान गला रोग विभाग के डॉ. पीएन सिंह उपस्थित रहे। एनएमओ की छात्र टोली ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात की। जिसमें मुख्य तौर पर डॉ. अखिलेश्वर धर दुबे, डॉ. उद्भव मिश्रा, नमन मिश्र एवं निमिष गंगवार मौजूद रहे। छात्र-छात्राओं ने सेवा कार्यों में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने कॉलेज नर्सरी में मिलकर पौधारोपण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...