भागलपुर, जनवरी 3 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता नेशनल मेडिको एसोसिएशन (एनएमओ) चार जनवरी को जिले के 16 स्थानों पर स्वास्थ्य जांच शिविर लगाएगा। सेवा भारती व एनएमओ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इन शिविरों में से शहर के 13 जगहों पर तो सुल्तानगंज, कहलगांव व सबौर के चार जगहों पर स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। एनएमओ के समन्वयक डॉ. देवेश व सेवा भारती के जिला सचिव त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि ये शिविर सुबह दस बजे से लेकर दोपहर बाद दो बजे के बीच आयोजित होंगे। सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद ने बताया कि दवा जो भी सबौर, कहलगांव व सुल्तानगंज में उपलब्ध होगा, वो शिविरों के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसको लेकर पत्र प्रखंड अस्पताल के प्रभारियों को लिख दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...