पूर्णिया, सितम्बर 13 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। एनएमओपीएस के राष्ट्रव्यापी अभियान पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड उपाध्यक्ष शंभू शर्मा नेतृत्व में शिक्षको ने प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार की शाम मशाल जुलूस निकाला। जुलूस में शामिल सभी शिक्षक सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचे और यह नुकक्कड़ सभा मे तब्दील हो गया। जुलूस में शामिल मुख्य अतिथि जिला कोषाध्यक्ष घनानंद मंडल ने कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षक एवं कर्मचारियों का बुढ़ापे का सहारा है जो कि हम लोगों से 2004 में छीन लिया गया है और सेवानिवृत्ति के बाद सरकारी कर्मियों को भटकने के लिए भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है। राजनेता को बार-बार सभी पदों के लिए पेंशन लागू है। इन न्यायोचित मांगों को पूरा करने करने का सरकार से अनुरोध किया है। मौके पर उपस्थित पूर्व प्रख...