जमशेदपुर, नवम्बर 28 -- सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (सीएसआईआर-एनएमएल) ने बुधवार को अपना 75वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। वर्ष 1950 में सर शांति स्वरूप भटनागर की दूरदर्शिता से स्थापित एनएमएल परिषद की आरंभिक और प्रमुख प्रयोगशालाओं में से एक है। कार्यक्रम में सीएसआईआर की महानिदेशक और इस पद को संभालने वाली पहली महिला डॉ. एन कलैसेल्वी मुख्य अतिथि रहीं। उनके साथ सीएसआईआर-एनएमएल के निदेशक डॉ. संदीप घोष चौधुरी, सीएमईआरआई दुर्गापुर के निदेशक डॉ. एन मुर्मू तथा मिधानी के पूर्व सीएमडी एसके झा भी शामिल हुए। डॉ. कलैसेल्वी ने भारत सरकार के राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के अंतर्गत देश की पहली अत्याधुनिक परीक्षण सुविधाओं और अवसंरचना की आधारशिला रखी। इस दौरान संविधान दिवस पर उन्होंने संविधान की प्रस्तावना का वाचन भी किया। स्वागत भाषण में निदेश...