जमशेदपुर, सितम्बर 11 -- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ वेल्डिंग, जमशेदपुर शाखा ने सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला के सहयोग से गुरुवार को सीएसआईआर-इंटीग्रेटेड स्किल इनिशिएटिव के अंतर्गत ब्रांच स्तर श्रेष्ठ वेल्डर प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह आयोजन राष्ट्रीय कौशल प्रतियोगिता - श्रेष्ठ से श्रेष्ठ वेल्डर-2025 के तहत किया गया। यह प्रतियोगिता सीएसआईआर-एनएमएल के प्लैटिनम जुबली वर्ष पर आयोजित की गई, जिसमें प्रयोगशाला की 75 वर्षों की उत्कृष्टता का उत्सव मनाया गया। एनएमएल को "अनुसंधान, शिक्षा और ज्ञान का मंदिर" के रूप में याद किया गया, जिसका उद्घाटन पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा किया गया था।मुख्य अतिथि वीपी ठाकुर (टाटा स्टील) ने अवसंरचना की सुरक्षा एवं विश्वसनीयता सुनिश्चित करने में वेल्डिंग की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला। डॉ. केएल साहू, डॉ. आनंद प्रभाक...