जमशेदपुर, जुलाई 29 -- सीएसआईआर - राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (एनएमएल) बर्मा माइंस परिसर में प्रो. एसएन सिन्हा मेमोरियल स्टूडेंट्स क्विज ऑन मेटल्स एंड मटेरियल्स का आयोजन 8 अगस्त 2025 को किया जाएगा। इस क्विज में भाग लेने के लिए कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों को दो सदस्यीय टीम बनाकर प्रतिभाग करना होगा। जमशेदपुर के सभी हाई स्कूलों से छात्रों को नामांकित करने हेतु संपर्क किया गया है।इस प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता टीमों को 12-13 सितंबर 2025 को कल्पक्कम में आयोजित होने वाली प्रो. ब्रह्म प्रकाश मेमोरियल क्विज (बीपीएमएमक्यू -2025) में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा। इन टीमों की यात्रा का व्यय भारतीय धातु संस्थान (आईआईएम), जमशेदपुर चैप्टर द्वारा वहन किया जाएगा, जबकि आवास की व्यवस्था आईआईएम कल्पक्कम चैप्टर द्वारा की जाएगी। इस राष्ट्रीय स्तर की ...