जमशेदपुर, जुलाई 23 -- जमशेदपुर।सीएसआईआर एनएमएल में बुधवार को इमर्जिंग ट्रेंड्स इन मिनरल बेनेफ़िसियेशन टेक्नोलॉजीज (ईएमबीटी)-2025 सम्मेलन का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर एनएमएल के निदेशक डॉ. संदीप घोष चौधरी ने देशभर से आए प्रतिनिधियों का स्वागत किया। अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि खनिज परिशोधन (मिनरल बेनीफिशिएशन) खनिज संसाधनों की गुणवत्ता बढ़ाने और औद्योगिक उत्पादकता को सुधारने में अहम भूमिका निभाता है, साथ ही यह पर्यावरणीय स्थिरता सुनिश्चित करने में भी सहायक है। उन्होंने उभरती प्रौद्योगिकियों, स्वचालन और पर्यावरण अनुकूल प्रक्रियाओं को क्षेत्र के लिए परिवर्तनकारी बताया।डॉ. देवव्रत मिश्रा (अध्यक्ष, ईएमबीटी-2025) ने सम्मेलन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह सम्मेलन लौह, अलौह, औद्योगिक और रणनीतिक खनिजों के सतत उपयोग हेतु नवी...