जमशेदपुर, अक्टूबर 10 -- सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (सीएसआईआर-एनएमएल) जमशेदपुर द्वारा खनिज एवं धातुओं के परिष्करण और निष्कर्षण पर आधारित उद्योग सम्मेलन 2025 का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य अनुसंधान, संसाधनों और उद्योगों के बीच समन्वय स्थापित कर सतत विकास को बढ़ावा देना था। इसमें प्रयोगशाला की खनिज प्रसंस्करण, धातु निष्कर्षण और धातुकर्म नवाचारों में दशकों की उपलब्धियों को रेखांकित किया गया। सम्मेलन में देश के उद्योग विशेषज्ञों, तकनीकी विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं और नीति निर्माताओं ने भाग लिया और खनिज परिष्करण, मूल्य संवर्धन एवं सतत खनिज विकास के भविष्य पर विचार किया। प्रारंभिक सत्र पारंपरिक दीप प्रज्वलन से शुरू हुआ। इसके बाद एनएमएल के निदेशक डॉ. संदीप घोष चौधुरी ने स्वागत भाषण दिया और संस्थान की स्वदेशी तकनीकों और औद्योगिक सहयोग की ...