जमशेदपुर, मई 25 -- एनएमएल के सहायक अनुभाग पदाधिकारी परमार्थ सुमन ने टाट मुख्य अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राहुल कुमार पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। उन्होंने मामले की लिखित शिकायत बिष्टूपुर पुलिस में दर्ज कराई है। परमार्थ सुमन का आरोप है कि एक मरीज देवाशीष दास को व्हीलचेयर पर लेकर जब वे चिकित्सक के पास गए, तो उनका नम्बर पार हो गया था। चैम्बर में घुसते ही चिकित्सक ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और बाहर निकाल दिया। बिष्टूपुर थाना प्रभारी उमेश चन्द्र ठाकुर ने बताया कि मामले में शिकायत मिली है। चिकित्सक से पूछताछ की गई, जिन्होंने इस तरह के किसी भी दुर्व्यवहार से इनकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...