जमशेदपुर, नवम्बर 20 -- सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (एनएमएल) जमशेदपुर ने मंगलवार को इलेक्ट्रोथर्म (इंडिया) लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है। इसका उद्देश्य उन्नत सामग्रियों के विकास, इलेक्ट्रिकल स्टील्स और धातुकर्म नवाचार के क्षेत्र में साझेदारी स्थापित करना है। यह एमओयू इलेक्ट्रिकल स्टील्स, नए मिश्रधातु तंत्र, क्षरण-रोधी एवं फंक्शनल कोटिंग्स तथा विनिर्माण एवं रणनीतिक क्षेत्रों के लिए अनुसंधान और प्रौद्योगिकी विकास को गति देगा। साझेदारी में संयुक्त प्रयोगशाला एवं पायलट स्तरीय परीक्षण, सत्यापन, तकनीकी विशेषज्ञता का आदान-प्रदान तथा नई सामग्रियों और प्रक्रियाओं का आकलन शामिल है। इस अवसर पर दोनों संस्थानों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने कहा कि यह सहयोग भारत की आत्मनिर्भरता को सुदृढ़ करेगा और घरेलू उद्योगों को विज्...