घाटशिला, दिसम्बर 9 -- चाकुलिया, संवाददाता। बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक समीर कुमार मोहंती ने सोमवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आसन के माध्यम से राज्य सरकार से आग्रह किया कि ग्रामीण क्षेत्र में आजीविका संवर्धन, महिला सशक्तीकरण, सामुदायिक संस्थानों के निर्माण और अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में लगे जेएसएलपीएस कर्मियों के हित में एनएमएमयूएचआर पॉलिसी को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए। विधायक ने बताया कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को यह पॉलिसी लागू करने का निर्देश पहले ही जारी कर दिया था। लेकिन अभी तक राज्य में यह लंबित है। उन्होंने कहा कि यह पॉलिसी कर्मचारियों की आर्थिक सुरक्षा और सामाजिक सम्मान सुनिश्चित करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। विधायक ने आसन के माध्यम से सरकार से आग्रह किया है कि जेएसएलपीएस कर्मियों की समस्याओं को गंभीरता...