औरैया, नवम्बर 4 -- राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा एनएमएमएस 2025-26 की तैयारी के लिए सोमवार को भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इस परीक्षा का आयोजन 9 नवंबर को जनपद में निर्धारित केंद्रों पर किया जाएगा। इसमें कक्षा 8 में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। कार्यशाला का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार के निर्देशन में हुआ, जबकि अध्यक्षता मंडली मनोवैज्ञानिक केंद्र की मंडलीय सहायक संध्या शुक्ला ने की। जिला नोडल प्रधानाचार्य संपूर्णानंद गौतम एवं सहायक नोडल रामप्रसाद के नेतृत्व में विषय विशेषज्ञों ने छात्रों को विभिन्न विषयों के अनुसार परीक्षा रणनीति और तैयारी के टिप्स दिए। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक विकास सक्सेना ने किया। विज्ञान विषय के लिए सहायक अध्यापक सत्यम दुबे और ...