फरीदाबाद, मार्च 6 -- नूंह। स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग हरियाणा ने नेशनल मीन्स कम-मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम एससीईआरटी की वेबसाइट पर उपल्ब्ध है। एनएमएमएस परिणाम में उम्मीदवार का नाम, जिले का नाम, रोल नंबर, पिता का नाम, जन्म तिथि, कुल टिप्पणी और स्कूल का नाम जैसे विवरण शामिल हैं।जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल ने बताया कि एनएमएमएस (नेशनल मींस कम मेरिट स्कालरशिप) में जिले से इस साल 56 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। अब इन विद्यार्थियों को चार साल तक हर महीने एक हजार रुपये छात्रवृत्ति के रूप में दी जाएगी। छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को अपने दस्तावेज स्कूल प्राचार्य को जमा करवाने होंगे जो जिला शिक्षा कार्यालय में जमा करवाएंगे। प्रोविजनल परिणाम में अगर किसी ब...