मथुरा, नवम्बर 9 -- मथुरा। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा 2026-27 (एनएमएमएस) के तहत रविवार को छात्रवृत्ति परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हुई। परीक्षा के लिए जिले में दो केंद्र बनाए गए, जिनमें 1100 बालिकाओं ने परीक्षा दी। परीक्षा को लेकर प्रशासन और शिक्षा विभाग की ओर से पुख्ता व्यवस्था की गई थी। बीएसए रतन कीर्ति ने बताया कि परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को कक्षा 9 से 12 तक प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। यह आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली छात्राओं के लिए शिक्षा का बड़ा सहारा साबित होगी। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा एवं निगरानी के इंतजाम किए गए थे। अधिकांश छात्राएं समय से पहुंचीं और परिचय पत्र व निर्धारित नियमों के साथ प्रवेश मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...