देहरादून, जुलाई 17 -- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना(एनएफएसए) के कार्डों में नाम जुड़वाने समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को खाद्य सचिव चंद्रेश यादव से मिला। उन्होंने सरकारी राशन की दुकानों से उपभोक्ताओं को मिट्टी का तेल उपलब्ध कराने की मांग की। महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लालचन्द शर्मा और पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि पूर्ति विभाग द्वारा न तो नए राशन कार्ड बनाये जा रहे हैं, और न ही राशन कार्डों का नवीनीकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एनएफएसए के राशन कार्डों पर पिछले डेढ़ साल से नवजात शिशुओं और नवविवाहिता महिलाओं के नाम दर्ज नहीं हो पाए हैं। वहीं, प्रदेश दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्र के उपभोक्ताओं के कार्ड ऑनलाइन नहीं हो सके हैं, जिसके चलते लोगों को छोटे से काम के लिए भी कई किमी पैदल चलना पड...