चतरा, अक्टूबर 9 -- चतरा संवाददाता राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) एवं झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (जेएसएफएसएस) के तहत पात्र लाभुकों तक समय पर खाद्यान्न पहुंचाने को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बुधवार को आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि खाद्यान्न का शत-प्रतिशत उठाव और वितरण समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित किया जाए ताकि कोई भी पात्र लाभुक वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में भवन प्रमंडल, चतरा के कार्यपालक अभियंता को सभी प्रखंड स्तरीय गोदामों की मरम्मति का कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया। वहीं जिला सहकारिता पदाधिकारी को चयनित पैक्...