कटिहार, मई 4 -- कटिहार, एक संवाददाता आईआईटी गुवाहाटी के सहयोग से रेलवे पुलों पर जमे काई को रेलवे हटाएगी। इसके लिए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने आईआईटी गुवाहाटी के साथ साझेदारी की है। इसके तरह पेंट का अभिनव समाधान विकसित किया है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि रेलवे के बुनियादी ढांचे की एक महत्वपूर्ण प्रगति के क्रम में, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी के साथ साझेदारी की है, ताकि रेलवे पुलों पर काई जमने से रोकने के लिए एक अभिनव पेंट तकनीक विकसित किया जा सके। सीपीआरओ ने बताया कि यह अत्याधुनिक समाधान विशेषकर भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र की आर्द्रता और भारी बारिश वाली जलवायु में लंबे समय से चली आ रही रखरखाव संबंधी समस्या का समाधान करेगा। जीएम की सलाह पर प्रधान मुख्य अभियंता...