कटिहार, जुलाई 15 -- कटिहार, एक संवाददाता पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने जून के दौरान ग्राहकों की सेवा में बढ़ोतरी और रेलवे के माल राजस्व में वृद्धि के लिए कई सक्रिय उपाय किए हैं। सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि इन पहलों का उद्देश्य माल ढुलाई लॉजिस्टिक को मजबूत, कार्गो आवाजाही को सुव्यवस्थित और क्षेत्रीय कृषि एवं औद्योगिक आपूर्ति श्रृंखलाओं को सहयोग करना है। सीपीआरओ ने बताया कि इस पहल के तहत, कटिहार मंडल के अंतर्गत बेंगडुबी प्रोजेक्ट मिलिट्री साइडिंग (बीपीएमएस) को 4 जून से वीपी रेकों में आवक पार्सल परिवहन के संचालन के लिए चालू किया गया। यह रणनीतिक कदम क्षेत्र में बढ़ती लॉजिस्टिक मांगों को पूरा करने में मदद करेगा। माल ढुलाई के बुनियादी ढांचे को और मजबूत करते हुए, कटिहार मंडल के अंतर्गत बालुरघाट स्टेशन द्वारा संचालित बालुरघाट के ...