लातेहार, दिसम्बर 4 -- लातेहार,प्रतिनिधि। बनवारी साहू महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में गोद लिए बानपुर गांव में आलू एवं सरसों का उत्पादन अधिक करने के लिए ग्रामीणों को कई जानकारी दी गई। इसको लेकर गांव मे एक जागरूकता कार्यक्रम में स्वयं सेवको के द्वारा किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी नवल किशोर प्रसाद के नेतृत्व में स्वयं सेवको का दल गांव में पहुंच कर अधिक उत्पादन हेतु वहां के किसानो के बीच जाकर जागरूकता अभियान चलाया। श्री प्रसाद ने आलू ओर सरसो की खेती मे अधिक उत्पादन करने की गई विधि बताया। उन्होंने किसानों को कीट नियंत्रण के लिए प्राकृतिक तरीकों का उपयोग करने और रासायनिक कीटनाशकों का कम से कम प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याओं और अनुभवों को साझा किया। इस पहल से ब...