चतरा, अगस्त 30 -- चतरा, प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के एनएनएम अनीता कुमारी से शुक्रवार को उचक्कों ने सोने की चेन छीनकर फरार हो गये। घटना उस समय घटी जब वह पुराना कोर्ट मोड़ के पास सब्जी खरीद कर घर लौट रही थीं। अचानक बाइक पर सवार उचक्को ने झपट्टा मारकर चेन छीन लिया। चैन की कीमत एक लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर पहुंची सदर थाना की पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से कुछ घंटे के भीतर ही एक स्नैचर को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शहर के बभने गांव निवासी राजेश कुमार महतो के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह बुच्चीदाड़ी निवासी मनीष सिन्हा के साथ वारदात को अंजाम दिया। पुलिस इन फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...