देवघर, मई 19 -- नेशनल एनिमल डिजीज केट्रो प्रोग्राम(एनएडीसीपी) के तहत सभी पंचायतों में एफएमडी और एलएसडी नि:शुल्क टीकाकरण अभियान की शुरुआत सोमवार को हो गयी है। यह अभियान 19 मई से 18 जुलाई तक जारी रहेगा। इस टीकाकरण अभियान के तहत मवेशियों को संकामक बिमारियों से बचाव के लिए जिले के सभी पंचायतों में मवेशी पालकों के घर-घर जाकर मवेशियों को टीका दिया जाना है। इस बात की जानकारी देते हुए नि:शुल्क टीकाकरण अभियान के जिला नोडल पदाधिकारी डॉ.संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि 20वीं पशुधन गणना के अनुसार जिले में 6 लाख 92 हजार 359 पशुधन हैं। जिले का लक्ष्य करीब 5 लाख 50 हजार पशुओं को नि:शुल्क टीका देना है। नि:शुल्क टीकाकरण अभियान के तहत बीमार पशुओं को छोड़कर सभी पशुओं को एफएमडी और एलएसडी का टीका दिया जाएगा। सोमवार से टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हो गया है। इस अभिय...