हापुड़, अक्टूबर 3 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में शनिवार की सुबह को ततारपुर गुरुकुल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर अनियंत्रित होकर टाइल्स से भरा एक ट्रॉला रेलिंग को तोड़ते हुए सर्विस रोड पर गिर गया। गनीमत रही कि जिस स्थान पर ट्रॉला गिरा, वहां पर कोई मौजूद नहीं था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रॉला सर्विस रोड पर गिरते ही अफरातफरी का माहौल बन गया था। हादसे में ट्रॉला का चालक और क्लीनर को हल्की चोट आईं हैं। दुर्घटना के बाद ट्रॉला में भरी लाखों रुपये की टाइल्स भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रॉला दो हिस्सों में बंट गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार दिल्ली से ट्रॉला में टाइल्स लेकर राजस्थान राज्य के ग्राम अरनिया थाना सापुरा जिला भिलवाड़ा निवासी चालक जगवीर...