हापुड़, दिसम्बर 21 -- पिलखुवा। कोतवाली क्षेत्र के एनएच-09 पर स्थित डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के लोहे के पुल पर एक युवक द्वारा लटककर पुशअप्स लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस मामले का उपनिरीक्षक द्वारा संज्ञान लिया। जिसके बाद पुलिस ने मोहल्ला आर्यनगर निवासी एक युवक की वायरल वीडियो के माध्यम से संज्ञान लिया और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यौपाल सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक सुनील कुमार अपनी टीम के साथ कस्बा क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो उपनिरीक्षक द्वारा देखा गया, जिसमें युवक एनएच-09 पर स्थित डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के लिए बनाए गए लोहे के पुल पर लटककर एक युवक पुल अप (स्टंटबाजी) करता दिखाई दे रहा था। जबकि दूसरी वीडियो में वही युवक रेलवे ट्रैक के ऊपर जान जोखिम में ...