हापुड़, मई 24 -- हापुड़ संवाददाता। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और बाबूगढ़ पुलिस ने सड़क हादसों को रोकने के लिए एनएच9 पर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों (ब्लैक स्पाट) पर थर्मोप्लास्टिक रेडियम स्ट्रिप लगवाई है। इन स्ट्रिप्स को उन स्थानों पर लगाया गया है, जहां अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती है। यह स्ट्रिप्स रात में चमकेंगी ताकि वाहन चालकों को दिक्कत न हो और सड़क हादसों को रोका जा सके। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और बाबूगढ़ पुलिस की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर पिछले दिनों एनएच9 पर ब्लैक स्पाट का निरीक्षण किया था। इस स्थानों पर थाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा हादसे होते हैं। इन स्थानों पर एनएचएआई द्वारा थर्मोप्लास्टिक रेडियम स्ट्रिप लगवाई गई है। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि यह कार्य सड़क सुरक्षा अभियान के तहत...