हापुड़, जुलाई 13 -- हापुड़ संवाददाता। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में एनएच-09 स्थित बागड़पुर फ्लाईओवर के पास प्राईवेट बस ने टैंकर में पीछे से टक्कर मार दी। जिसके बाद टैंकर हाईवे पर पलट गया। जबकि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में पांच बच्चे समेत 20 लोग घायल हो गए। दुर्घटना के दौरान हाईवे पर घायलों की चींख पुकार मच गई थी । हादसे की सूचना मिलने पर आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को दो अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया था। जहां घायलों में गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने पिता पुत्री व अन्य एक बच्ची को मेरठ के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। दुर्घटना से हाईवे पर जाम भी लग गया था। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया था। सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना का संज्ञान लिया है। पिलखुवा कोतवाली क...