हापुड़, दिसम्बर 17 -- हापुड़। पिलखुवा के पास सोमवार को दिनदहाड़े खल-चूरी के थोक व्यापारी गोपाल गोयल के मुनीम अजयपाल सिंह से बदमाशों ने 85 लाख रुपये लूट लिए थे। खुलासे के लिए गठित की गईं पांच टीमों ने तीन जिलों में डेरा डाल दिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो उसमें संदिग्ध बाइक सवार दिखाई दिए हैं। वहीं बदमाशों ने जिस तरह लूट को अंजाम दिया उससे मजबूत सुरक्षा व्यवस्था के दावे धराशाई हो गए। जिला गौतमबुद्धनगर के दादरी की नई अनाज मंडी निवासी गोपाल गोयल का खल-चूरी का थोक कारोबार है। सोमवार को उनके मुनीम अजयपाल सिंह से पिलखुवा के सरस्वती मेडिकल कॉलेज के पास दो बदमाशों ने 85 लाखू रुपये लूटे लिए थे। इस पूरी घटना के बाद जिले की पुलिस में हड़कंप मच गया था। सूचना मिलन...