हापुड़, जुलाई 17 -- हापुड़ संवाददाता। कोतवाली हापुड़ क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर शिवा ढाबे के पास गुरुवार सुबह खराब खड़े कैंटर से पिकअप की भिड़ंत हो गई। इसी बीच पीछे से आ रही रोडवेज बस भी दोनों वाहनों से टकरा गई। दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय अस्पताल से मेरठ के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं क्षतिग्रस्त वाहन में एक महिला समेत तीन लोग फंस गए थे। किसी तरह पुलिस ने अथक प्रयास कर उन्हें बाहर निकाला । कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात एक कैंटर राष्ट्रीय राजमार्ग -09 स्थित शिवा ढाबे के पास खराब हो गया। इस कारण चालक ने कैंटर को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। गुरुवार की सुबह जिला बदायूं के गांव अ...