कटिहार, फरवरी 18 -- प्राणपुर,एक संवाददाता कटिहार-प्राणपुर- लाभा राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 81 सड़क के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं मनियां, बस्तौल व लाभा बाजार में नाला निर्माण कार्य अंतिम चरण में जारी है। इस पर 62 करोड़ 45 लाख का खर्च किया जा रहा है। विभागीय अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि मनियां से लाभा तक 25 किलोमीटर तक राष्ट्रीय राजमार्ग बिहार-बंगाल को जोड़ने वाली एनएच 81 सड़क का चौड़ीकारण कार्य गुणवत्तापूर्ण मार्च माह पूर्ण कर जनता को सुपुर्द कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मनियां,बस्तौल एवं लाभा बाजार में नाला का निर्माण कार्य दिन रात जारी है। चौड़ीकारण कार्य के बाद यह सड़क 10 मी चौड़ी हो जाएगी। पहले यह सड़क मात्र 7 मीटर चौड़ी थी। चौड़ीकारण कार्य से प्राणपुर वासियों में हर्ष व्याप्त है। नाला निर्माण से जल जमाव की समस्या बाजार में दूर हो जा...