मुंगेर, जुलाई 7 -- मुंगेर, निज संवाददाता। जिले में चूआबाग से हसनगंज होते बजरंगबली चौक तक एनएच-80 को जोड़ने वाली सड़क की चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के लिए सरकार ने 21.89 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि इससे ना केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि जिले में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि सड़क विकास योजना के तहत मुंगेर में चुआबाग, खनकाह रहमानी उर्दू कॉलेज, तेल गोदाम (मकससपुर), कासीम बाजार थाना से होकर एनएच-80 (हसनगंज बजरंगबली चौक) तक जाने वाली सड़क का कायाकल्प होगा। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो. अरूण कुमार पोद्दार ने उपमुख्यमंत्री के जिले के विकास के लिए इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि आवागमन सुगम होने से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पथ...