भागलपुर, दिसम्बर 11 -- थाना क्षेत्र के सबौर एनएच 80 सड़क पर कृषि विश्वविद्यालय मुख्य गेट के समीप संदिग्ध स्थिति में पलंबर मिस्त्री की मौत हो गई। सबौर पुलिस को मंगलवार की देर रात लगभग एक बजे सड़क किनारे शव पड़ा मिला और उसके बाद पुलिस उसकी पहचान में जुट गई। हालांकि रात में मृतक की पहचान नहीं हो पायी। बुधवार की सुबह उसका फोटो सोशल मीडिया ग्रुप में वायरल होने के बाद उसकी पहचान सबौर थाना क्षेत्र के लैलख ग्राम निवासी दीपक कुमार दीप (45) के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच कर शव को कब्जे में लिया और परिजनों से पूछताछ की। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रतिदिन भागलपुर के शाह मार्केट में पलंबर का काम करने के लिए जाता था और देर शाम वापस घर लौटता था, नहीं आने पर काफी रात तक खोजबीन की लेकिन कुछ ...