लखीसराय, जून 19 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बड़हिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दरियापुर और बहादुरपुर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 80 पर बुद्धवार सुबह एक पेट्रोल टैंकर ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक ट्रक में ही फंस गया। घटना की जानकारी मिलते ही एनएचएआई टोल गेट की एंबुलेंस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह घायल चालक को ट्रक से बाहर निकाला और तत्काल विद्यापीठ चौक स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल चालक की पहचान लक्ष्मीपुर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार, पुत्र ब्रह्मदेव यादव के रूप में हुई है। चिकित्सकों के अनुसार चालक की हालत गंभीर है, लेकिन फिलहाल वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है। प्र...