लखीसराय, फरवरी 22 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के बाजार के माध्यमिक परीक्षा केन्द्रों प्लस टू पब्लिक हाई स्कूल और प्लस टू परियोजना गर्ल्स हाई स्कूल के सामने एवं जहां तहां वाहनों के जाम लगने से छात्रा परीक्षार्थियों को शुक्रवार को कठिनाई का सामना करना पड़ा। केन्द्रों के सामने ही ऑटो, टैम्पो आदि गाड़ियां लगी होती है। परीक्षा केन्द्रों से निकल कर एनएच 80 पर आने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। जनता कालेज परीक्षा केन्द्र के बाहर संपर्क सड़क पर भी गाड़ियां लगी होती हैं। पुलिस के जाने के बाद भीड़ जमा हो जाती है। दूसरी ओर शुक्रवार को कई बार वाहनों का जाम एनएच 80 पर लगता रहा तथा यात्री परेशान रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...