लखीसराय, मई 30 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। टाउन थाना क्षेत्र के बालगुदर गांव स्थित एनएच 80 पर टॉल प्लाजा के निकट गुरुवार की देर शाम अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से स्कूटी सवार एक युवक की मौत एवं दो अन्य सवार के गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है। गंभीर रूप से घायल दोनों पीड़ित का इलाज के लिए थाना चौक स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। मृतक सहित हादसे के शिकार तीनों युवक टाउन थाना क्षेत्र के बालगुदर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतक की पहचान बालगुदर गांव निवासी बिनोद झा के 40 वर्षीय पुत्र दीपक झा के रूप में हुई है। वहीं घायल की पहचान बालगुदर पंचायत के पूर्व मुखिया धर्मेंद्र सिंह के 28 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार उर्फ गणेश कुमार एवं बालगुदर गांव के ही...