लखीसराय, नवम्बर 9 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। स्थानीय बाजार में एनएच-80 के किनारे मालवाहक गाड़ियों के लगने से यात्रियों को कठिनाई होती है। अब तक नगर परिषद कार्यालय के द्वारा इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं करने से यात्रियों में निराशा व्याप्त है। इन गाड़ियों के लगा देने से यात्रियों को आने-जाने तथा बाहरी गाड़ियों के परिचालन पर प्रभाव पड़ता है। पुलिस का कहना है कि नगर परिषद कार्यालय ही इस दिशा में कार्य कर सकता है। एनएच-80 पर मालवाहक गाड़ियों के ठहराव और सामान उतारने तथा लोड करने के समय का निर्धारण अब तक नहीं किया गया है। इस कारण से किसी भी समय गाड़ियों के सामान को उतारा और चढ़ाया जाता है। मालवाहक गाड़ियों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...