गुमला, अक्टूबर 9 -- गुमला प्रतिनिधि। गुमला-जशपुर एनएच 78 पर सिलम के समीप बुधवार की सुबह लगभग आठ बजे स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया। जिसमें तिगरा ,लोहरदगा निवासी 30 वर्षीय जुनैद अंसारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। स्कॉर्पियो में सवार अन्य दो लोग सिसई निवासी अब्दुल माजिद और शमशाद आलम किसी तरह बाहर निकले। दोनो को हल्की चोट आई हैं। जानकारी के अनुसार मृतक और उसके साथी फर्नीचर का काम करते हैं। मंगलवार को वे जशपुर जिले के टांगरटोली गांव गए थे और बुधवार सुबह लौटते समय सिलम नदी के पास सामने से आ रहे ट्रक को देख कर स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गया और पुल से गिर कर नदी में समा गया। घटना के बाबत घायल अब्दुल माजिद ने बताया कि वह ड्राइविंग सीट के खुले खिड़की से बाहर निकला, जबकि शमशाद को हाथ से खींचकर सुरक्षित किया गया। जुनैद को निकालने का प्रय...