सीतामढ़ी, नवम्बर 21 -- सीतामढ़ी। सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर एनएच-77 के महिन्दवारा थाना के कोआही चौक के समीप गुरुवार अल सुबह कुहासा के बीच एक ट्रक व पिकअप में आमने-सामने की टक्कर हो गयी। इसमें पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी। पिकअप में फंसे चालक को निकाला गया। लेकिन तबतक उसकी मौत हो गयी थी। मृतक की पहचान मोतिहारी के गोदवा निवासी शंभु सिंह के 31 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार के रूप में की गयी है। सूचन पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिकअप पर गोभी लदा था। जो मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी की ओर जा रही थी। वहीं विपरीत दिशा से आ रही ट्रक में कुआही चौक के समीप पेट्रोलपंप के पास आमने सामने की टक्कर हो गयी।...