लातेहार, मई 12 -- लातेहार प्रतिनिधि। हिंदुस्तान अखबार में एनएच-75 पर उड़ रही धूल से राहगीर परेशान शाीर्षक से खबर छपने के बाद नगर प्रशासक हरकत में आया। रविवार को एनएच-75 के किनारे सड़क को बराबर करने के लिए पत्थर मिला डस्ट के उपर पानी का छिड़काऊ टैंकर के माध्यम से किया गया। वहीं सिटी मैनेजर जयालक्ष्मी भगत ने बताया कि बीते दिन भी उड़ते डस्ट से राहत पहुंचने के लिए पानी का छिड़काऊ टैंकर के माध्यम से हुई थी। बता दें कि उड़ते धूलकण से जिला मुख्यालय के लोग परेशान थे। सुबह से लेकर शाम तक वाहनो के परिचालन से लोगों का पैदल और मोटरसाइकिल से चलना दूभर हो गया था। जिस कारण भारी वाहनों के परिचालन से काफी धूल कण उड़ने से लोगो को काफी परेशानियां हो रही थी। इस मामले मे सांसद प्रतिनिधि अमलेश सिंह ने गंभरीता से उठाया गया था। इधर पानी का छिड़काऊ किए जाने के बा...