रुद्रपुर, अगस्त 9 -- रुद्रपुर संवाददाता। रुद्रपुर में शनिवार को एनएच-74 कल्याणी नदी पर बने पुल का एक हिस्सा अचानक धंस गया। आननफानन में धंसाव के चलते इस जगह पर बैरिकेडिंग कर अस्थाई तौर पर आवागमन रोक दिया है। जबकि दूसरे छोर से वाहनों का आवागमन जारी रहा। उधर, पुल धंसने की सूचना मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। उन्होंने एनएचआई के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए धरना दिया। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। कल्याणी नदी पर पांच वर्ष पहले ही पुल बनाया गया था। इस हाईवे के फोरलेन प्रोजेक्ट का कार्य गल्फार कंपनी ने किया था। इसी पुल से लगा हुआ एक पुराना पुल भी है। ऐसे में रुद्रपुर की ओर से किच्छा की ओर जाने वाले वाहन नए पुल से जबकि किच्छा से रुद्रपुर की ओर आने वाले वाहनों की पुराने पुल से आवाजाही होती है। शनिवार दोपहर ब...