रुद्रपुर, जुलाई 29 -- रुद्रपुर। एनएच 74 पर भूतबंगला गेट के सामने मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। किच्छा रोड की ओर जा रही तीन वाहनों की कतार में एक कार को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि कोई गंभीर घायल नहीं हुआ। मौके पर पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। घटना उस समय हुई जब सबसे आगे चल रही कार ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इसके पीछे चल रही कार ने भी समय रहते ब्रेक लगा दिए। लेकिन तीसरे नंबर पर तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक रुक नहीं पाया और बीच वाली कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। बीच वाली कार में सवार एक निजी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि अगर पीछे की सीट पर कोई बैठा होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने...